शिव जी के भजन

भगवान शिव के भक्ति रस में लिपटे ये शिव भजन लिरिक्स आपको एक दिव्य यात्रा पर ले जाते हैं, जो मन, शरीर और आत्मा को शांति और आनंद से भर देते हैं। ये भजन आपको महादेव के महत्वपूर्ण गुणों और उनके अद्वितीय महत्व को समझने में मदद करते हैं।

5 Best Shiv Bhajan Lyrics | Bhole Baba Ke Bhajan Lyrics

1- शिव की बारात भजन लिरिक्स – Shivji Ki Barat Lyrics

शिव की बारात आई है,

शिव की बारात आई है,

रात आई है,

लेके सौगात आई है,

शिव की बारात आयी है,

शिव की बारात आयी है,

सजी धजी भूतो प्रेतों के,

साथ आई है,

शिव की बारात आई है,

शिव की बारात आई है…

हर तरफ अजब नजारा,

सहमा माहौल है सारा,

डर से सब लोग डरे है,

छतो पे जा के चढ़े है,

बच्चे बूढ़े जो बड़े है,

एक चर्चा ये करे है,

कैसा दूल्हा ये आया,

कैसी बारात ये लाया,

मुस्काते चेहरों पे,

एक दहशत सी छाई है,

शिव की बारात आई है,

शिव की बारात आई है…

भंग का रंग चढ़ा है,

गले में सर्प पड़ा है,

पहने बिच्छू का बाला,

सदाशिव डमरू वाला,

बैल की करके सवारी,

आए अपने ससुरारी,

हस रहे सभी देवता,

जय हो भोला भंडारी,

चारों दिशा में एक ही चर्चा,

पड़ी सुनाई है,

शिव की बारात आई है,

शिव की बारात, आयी है…

साथ में अजब है साथी,

आए बनके है बाराती,

है कोई सुन्दर चंगा,

और कोई बिलकुल नंगा,

चुड़ैले करती हल्ला,

पहन के उल्टा पल्ला,

बज रही ढोलक ढम ढम,

साथ संगीत की सरगम,

कहीं सुलगती चिलम,

कहीं छनती ठंडाई है,

शिव की बारात आई है,

शिव की बारात, आयी है…

2- आ लौट के आजा भोलेनाथ लिरिक्स – Aa Laut Ke Aaja Bholenath Lyrics

आ लौट के आजा भोलेनाथ 

तुझे माँ गौरा बुलाती है 

तेरा सुना पड़ा रे कैलाश 

तुझे माँ गौरा बुलाती है 

आ लौट के आजा भोलेनाथ

तुझे माँ गौरा बुलाती है 

अंगो पे विभूति गले में माला 

पहने है शंकर भोला 

तुम हो सबका पालन हार 

तुझे माँ गौरा बुलाती है 

आ लौट के आजा भोलेनाथ 

तुझे माँ गौरा बुलाती है 

माथे पे चंदा जटा में गंगा 

जटा से बहती धारा 

सबका करता तू बेडा पार 

तुझे माँ गौरा बुलाती है 

आ लौट के आजा भोलेनाथ

तुझे माँ गौरा बुलाती है 

हाथो में डमरू पास में त्रिशूल 

नंदी पे करता सवारी 

सबका तू है पालनहार 

तुझे माँ गौरा बुलाती है 

आ लौट के आजा भोलेनाथ

तुझे माँ गौरा बुलाती है |

3- हे शम्भु बाबा मेरे भोलेनाथ लिरिक्स – He Shambhu Baba Mere Bholenath Lyrics

हे शम्भु बाबा मेरे भोलेनाथ
तीनो लोक में तू ही तू
श्रद्धा सुमन मेरा मन बेलपत्री
जीवन भी अर्पण कर दू

जग का स्वामी है तू अंतरयामी है तू
मेरे जीवन की अनमिट कहानी है तू
तेरी शक्ति अपार तेरा पावन है द्वार
तेरी पूजा मेरा जीवन आधार
धुल तेरे चरणों की लेकर
जीवन को साकार किया
हे शिव शंकर मेरे भोलेनाथ …
तीनो लोक में तू ही तू

मन में है कामना और कुछ जानू ना
जिंदगी भर करू तेरी आराधना
सुख की पहचान दे तू मुझे दे
प्रेम सबसे करू ऐसा वरदान दे
तूने दिया बल निर्बल को
अज्ञानी को ज्ञान दिया
हे शिव शंकर मेरे भोलेनाथ..

हे शम्भु बाबा मेरे भोलेनाथ
तीनो लोक में तू ही तू
श्रद्धा सुमन मेरा मन बेलपत्री
जीवन भी अर्पण कर दू

4-सजा दो घर को गुलशन सा मेरे भोलेनाथ आये है लिरिक्स – Saja Do Ghar Ko Gulshan Sa Mere Bholenath aaye Hai Lyrics

सजा दो घर को गुलशन सा 

मेरे भोलेनाथ आये है 

लगी कुटिया भी दुल्हन सी 

मेरे भोलेनाथ आये है 

पखारो इनके चरणों को 

बहाकर प्रेम की गंगा 

बिछा दो अपनी पलकों को 

मेरे भोलेनाथ आये है 

उमड़ आयी मेरी आँखे 

देखकर अपने बाबा को 

हुयी रोशन मेरी गलिया 

मेरे भोलेनाथ आये है 

तुम आकर फिर नही जाना 

मेरी इस सुनी दुनिया से

कहू हरदम यही सबसे 

मेरे भोलेनाथ आये है 

लगी कुटिया भी दुल्हन सी 

मेरे भोलेनाथ आये है 

सजा दो घर को गुलशन सा 

मेरे भोलेनाथ आये है

5- शिव शंकर चले कैलाश बुंदिया पड़ने लगी लिरिक्स – Shiv Shankar Chale Kailash Bundiya Padne Lagi Lyrics
शिव शंकर चले कैलाश बुंदिया पड़ने लगी
भोले बाबा चले कैलाश बुंदिया पड़ने लगी
शिव शंकर चले कैलाश बुंदिया पड़ने लगी

गौरा जी गोदई हरी हरी मेहंदी
भोले बाबा ने भोले बाबा ने
बोदई भांग के बुंदिया पड़ने लगी
शिव शंकर चले कैलाश बुंदिया पड़ने लगी
भोले बाबा चले कैलाश बुंदिया पड़ने लगी

गौरा जी की जाम आई हरी हरी मेहंदी
भोले बाबा की भोले बाबा की
जाम आई भांग के बुंदिया पड़ने लगी
शिव शंकर चले कैलाश बुंदिया पड़ने लगी
भोले बाबा चले कैलाश बुंदिया पड़ने लगी

गौरा जी की पक गयी हरी हरी मेहंदी
भोले बाबा की भोले बाबा की
पक गयी भांग के बुंदिया पड़ने लगी
शिव शंकर चले कैलाश बुंदिया पड़ने लगी
भोले बाबा चले कैलाश बुंदिया पड़ने लगी

इसी तरह की और भी लिरिक्स पड़ने, सुनने और देखने के किए यह क्लिक करे LyricsWisdom

Share this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *